[post-views]

5वी शहीद भगत सिंह कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

43

बादशाहपुर, 21 मई (अजय) : गुड़गांव में पांचवी शहीद भगत सिंह कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन यादवेंद्र सिंह संधू व जिला अध्यक्ष चमेली देवी तथा ऋतु कटारिया सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गुड़गांव में आयोजित रेयू यू कराटे स्पोर्ट्स इंडिया और आर टू एफ मैरिटल आर्ट अकैडमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा अध्यक्ष आर टू एफ कराटे स्पोर्ट्स एकडेमी अतर सिंह, मिस हरियाणा रितु कटारिया, जिला पार्षद डॉ चमेली देवी, डायरेक्टर सुनीता कटारिया, पुष्पा धनकड़ अध्यक्ष चिराग फाउंडेशन, डीके गोयल प्रदेश अध्यक्ष, राकेश गुलिया सेक्ट्री भाजपा गुड़गांव, आर टू एफ सेकेट्री दुष्यंत सैनी, यूपी सेकेट्री कपिल शर्मा, हरियाणा सेकेट्री दिवाकर सैनी, गुड़गांव सेकेट्री करण शर्मा, राजस्थान सेक्ट्री देवेंद्र यादव सहित दीपक कुमार, कनक, काशीराम, आरती, पूजा, पिंकी, विपिन कुमार, आकाश, गौतम, प्रसाद, विजय कुमार, आशू शर्मा, रंजीत संजू सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।

Comments are closed.