[post-views]

एशियाई स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने पंकज आडवाणी

61

नई दिल्ली  । भारत के पंकज आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई स्नूकर टूर खिताब जीता है। आडवाणी ने फाइनल महामुकाबले में चीन के जू रेटी को 6-1 से हराकर खिताब जीता। आडवाणी यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने चीनी खिलाड़ी रेटी मुकाबले में 48-35, 67-23, 24-69, 63-33, 100-0, 47-19, 94-0 से हराया। इसी के साथ उन्होंने आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी भी पक्की कर ली है। विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप के गत स्वर्ण विजेता आडवाणी को इस बार भी विश्व चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। विश्व चैंपियनशिप 12 से 27 नवंबर तक म्यांमार में होगी।
आडवाणी भारत की ओर से बिलियर्ड्स और स्नूकर में सबसे ज्यादा विश्व खिताब जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके नाम 19 विश्व खिताब हैं।

Comments are closed.