[post-views]

पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग द्वारा वीवीपैट मशीन लगाने का उचित निर्णय

53

राजनेतिक दलों द्वारा ईवीएम गडबडियों के आरोपों पर लगेगी लगाम
बादशाहपुर, 21 अप्रैल (अजय) : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के छटे चरण के चुनाव 12 मई को होने है ऐसे में इस बार मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार वीवीपैट मशीन मतदान के दिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ लगाई जाएगी। इसके डिस्पले सेक्शन में मतदाता पर्ची को 7 सेकेंड तक देख पाएंगे। इससे पता चल जाएगा कि उन्होंने ईवीएम पर जिस प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाया है, वह मत उसी को डला है। समय सीमा पूरी होते ही पर्ची ड्रॉप बॉक्स में गिर जाएगी।
गुरुग्राम के वोटरों के मन की बातें जानने के लिए पंजाब केसरी पहुंचा तो क्षेत्र के निवासी समय सिंह भाटी, प्रेम सिंह भाटी, राव भोपाल सिंह, गजराज दायमा, धर्मेन्द्र रूहिल, रामबीर भाटी, मोहित मंगला, यशपाल यादव ने बताया कि वीवीपैट मशीन लगने से चुनाव में पारदर्शिता आएगी। ऐसे में जो लोग ईवीएम में गडबडी की बातें करते है उन चर्चाओं पर विराम लगेगा और चुनाव शांति पूर्ण ढंग से निष्पक्ष पारदर्शिता से सम्पन होगें। उन्होंने बताया कि इस बार ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीन लगाई जायेगी। जिससे चुनाव में मतदाता जिस प्रत्याक्षी को वोट दे रहा है। उससे वीवीपैट मशीन से एक पर्ची बाहर आएगी। जिस पर उस प्रत्याक्षी का चिन्ह मोजूद होगा जिसको मतदाता ने वोट किया है। इससे मतदाता को पता चल सकेगा कि उसने जिसको वोट दिया वह वोट उसको गई है या किसी और प्रत्याक्षी को। इससे चुनाव के दौरान वोटो में पारदर्शता आएगी और लोगों का चुनाव आयोग पर निष्पक्ष चुनाव कराने का विश्वास भी बढ़ेगा।

Comments are closed.