PBK NEWS | मुंबई। फिल्म अभिनेता परेश रावल ने मुंबई में जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म को एक कथा नहीं गाथा बताया है।
परेश रावल ने बताया कि नरेंद्र मोदी के बार में तीन घंटे में कहना बहुत मुश्किल काम है और उन्होंने अभी तो काम करना शुरू किया है। हम अभी भी तय नहीं कर पा रहे है कि कहां जाकर रुकें। किसी के जीवन को एक बार में ही बनाना होता है क्योंकि किसी आत्मकथा का दूसरा भाग नहीं होता। इस मौके पर परेश रावल ने यह भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पर इसलिए भी विश्वास है क्योंकि वह देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते है।
परेश रावल कहते हैं “प्रधानमंत्री के इरादों में पंख लगे है। वह मानते है कि ये स्वीट सर्विस नहीं है। उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके विरोधी क्या सोचते है। वह सीधा अपना काम ही करेंगे जो इतने वर्षों से करते आ रहे है।
दरअसल परेश रावल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ के प्रमोशन पर निकले हैं। छह जुलाई को इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन की भी मुख्य भूमिका है।
Comments are closed.