[post-views]

परिवर्तन की लहर में बह जायेंगे जात पात और क्षेत्रवाद की राजनीति करने वाले : डॉ. सतीश यादव

38

बादशाहपुर, 10 अक्टूबर (अजय) : वरिष्ठ समाजसेवी, प्रख्यात शिक्षाविद, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बादशाहपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. सतीश यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में जनता से संपर्क करने का सिलसिला और तेज कर दिया है l
डॉ. यादव पिछले दिन गुरुवार को सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा,सरौल,नाथूपुर, कांकरोला, बाबूपुर, जहाजगढ़, धर्मपुर एवं फर्रुखनगर इलाकों में लोगो के बीच जाकर उनके समस्याओं से अवगत हुए और उन्हें इसके समाधान को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त किया l लोगो को सम्बोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि लम्बे अर्से से बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रही बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इन सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवार को नाकार कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही रूप से कर सकती है l क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में इस समय सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है l रlजनैतिक उपेक्षाओं के कारण आज भी क्षेत्र कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है l यहाँ बिजली, पानी से लेकर सीवर तक की समस्या है l बारिश के मौसम में शहर की सड़के तालाब बन जाती है l डॉ.यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ दलों के द्वारा क्षेत्र की जनता से किये गए वायदे कोरे साबित हो रहे है l उनकी गलत नीतियों के वजह से आर्थिक मंदी चरम पर है l युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार में उल्टा लोग बेरोजगारी है शिकार हो रहे हैं l
डॉ. यादव ने कहा कि अब स्वहित के बजाय लोकहित में राजनीती करने वाले ही सफल होंगे तथा परिवारवाद, जातिवाद व् क्षेत्रवाद के नाम राजनैतिक रोटियां सेंकने वाले परिवर्तन की इस लहर में बह जायेंगे l साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों ने उनपर जो विश्वास बनाया है उसपर बिलकुल खरे उतरेंगे l लोगो को अपील करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि क्षेत्रवासियों का हर एक वोट बादशाहपुर के तरक्की की राह बनेगी l डॉ.यादव ने कहा कि क्षेत्र में अभी तक जो भी कार्य हुए हैं वह अनियोजित तरीके से कराये गए हैं l यही कारण है कि लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है l उन्होंने कहा कि बादशाहपुर को विकास के पथ पर लाने के लिए एक बेहतर सोच की जरुरत है , इसके लिए एक सच्चे और ईमानदार जनप्रतिनिधि के साथ साथ यहाँ के लोगो को भी आगे आना होगा l
कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों की संख्या एवं बड़ी तादाद में लोसुपा के स्थानीय कार्यकर्त्ता मौजूद थे l जिसमे कुसुम यादव पार्षद, सतपाल, विजयपाल, राजेश यादव, दिनेश , अनिल , मनोज, विजय एवं लीलू यादव सरपंच की भागीदारी अहम् रही l

फोटो : सतीश यादव क्षेत्र में चुनावी दौरा करते हुए

Comments are closed.