[post-views]

साढ़े 4 करोड़ से गुलजार होंगे साउथ सिटी वन के पार्क : आरती

145

नगर निगम वार्ड 32 के साउथ सिटी 1 में आज पार्षद आरती यादव पार्कों के सोंद्रियकरण के उदघाटन समारोह में पहुंची। कार्यक्रम का आयोजन साउथ सिटी आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष रामगुप्ता द्वारा आयोजित किया गया जहां पार्षद आरती यादव ने नारियल तोड़ कर पार्कों के शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत की। उदघाटन समारोह के दौरान आरती ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम में बढ़ते प्रदुषण और लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए जगह जगह पार्कों एवं रोड, चौक चौराहें गली मोहल्ले तथा अपने घरों के आस-पास पेड़ पौधों की बड़ी आवश्यकता है, उसी दिशा में अब साउथ सिटी के लोगों की जरूरत और उनके बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए साउथ सिटी 1 पार्क के निर्माण हेतु साढ़े 4 करोड़ रूपये खर्च किये जायेगें। उन्होंने कहा कि उनके पार्क में उन सभी जगह पार्कों का निर्माण किये जा रहे है जहां जहां लोगों को जरूरत है। इससे पहले भी वार्ड में अन्य जगहों पर पार्क के निर्माणों पर करोड़ों रूपये खर्च किये जा चुके है। इस मौके पर समाज सेवी अनिल यादव ने कहा कि उनके वार्ड में मूलभूत सुविधाएं तथा लोगों के जरूरत से जुडी सभी सुविधाओं को पूरा कराने की दिशा में पार्षद द्वारा उचित कदम उठाये जा रहे है और आगे भी उठाये जाते रहेगें। इस मौके पर पार्षद पति अनिल यादव, आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष राम गुप्ता सहित आर.डब्लू.ए. पादाधिकारी व् सदस्य तथा स्थानीय लोग मोजूद थे।

फोटो 18 : साउथ सिटी 1 में पार्क निर्माण का उदघाटन करते हुए आरती यादव व् अन्य

Comments are closed.