[post-views]

वार्ड पार्षद समेत दर्जनों लोग नव जन चेतना मंच में हुए शामिल

57

गुरुग्राम (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल के आह्वान पर मंच की बैठक सोहना कार्यालय में हुई जिसमें अक्षय खटाना, लोहटकी, कुलदीप तंवर वार्ड पार्षद 6, सूरज, कलम सैनी (सैनी कॉस्मेटिक),हरीश कुमार, विष्णु समेत दर्जनों लोग नव जन चेतना मंच में शामिल हुए तथा मंच की सदस्यता ग्रहण की। इन लोगों ने वशिष्ठ गोयल के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास में मंच के साथ मिलकर काम करने की बात कही।
बैठक की अध्यक्षता राजपाल फौजी,भूप सिंह सैनी, किशन व डॉ. संजय दायमा कर रहे थे। इस मौके पर पवन सैनी, पप्पू कुमार,यशपाल सैनी, नफे सिंह, लाल सिंह सैनी,ओमवीर गहलोत, मुकेश सैनी, हैप्पी सिंह, गौरव मोंगिया, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक में डॉ संजय दायमा ने बताया कि मंच की ओर से पूरे सोहना क्षेत्र में वोटर कार्ड, राशन कार्ड तथा लाल कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अगर किसी का वोटर कार्ड व राशन कार्ड नहीं बना है तो वे लोग नव जन चेतना मंच के सोहना कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लाल कार्ड बनवाने एवं वृद्धा अवस्था पेंशन दिलाने में भी सहयोग किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सोहना के जिन क्षेत्रों में दूषित पानी आ रहा है मंच इसके खिलाफ प्रशासन से मिलकर शिकायत दर्ज करवाएगा।

Comments are closed.