[post-views]

लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा जरुर बने, वोट अवश्य करें : वशिष्ठ गोयल

54

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल निश्चित वोट डालने की अपील करता है। भारतीय संविधान ने आम आदमी को वोट की सबसे बड़ी ताकत दी है। इसका इस्तेमाल जरूर करें। जितनी ज्यादा वोटिंग होगी, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर आएंगे, जोकि आपका, आपके क्षेत्र का खास ख्याल रखेंगे। समस्याओं के निराकरण की हर संभव कोशिश करेंगे।

यह लोकतंत्र का महापर्व है। सबको इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वोट ही जनता की असली ताकत है, वह इसका प्रयोग जरूर करे। अब घर बैठने से काम नहीं चलेगा। वोटर घर से निकलें। जो अच्छा हो, उसे वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का वोटिंग फीसदी इस बार 75-80 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य रखे। इसे पूरा करने के लिए आम जनता को घर से बाहर निकलना होगा। पीछले लोकसभा चुनाव में 66 फीसदी वोटिंग हुई थी, जो काफी कम है। इस बार बार बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाए ताकि सकारात्मक रिजल्ट इस बार चुनाव में निकल कर सामने आ सके ।

 

Comments are closed.