[post-views]

पक्ष व विपक्षी दलों में जुबानी वार, अपना-अपना दल बता रहे सर्वश्रेष्ठ

73

गुरुग्राम (अजय) : हरियाणा में लोकसभा के छटे चरण की चुनाव 12 मई को होने है जिसके मध्यनजर अब चुनाव पास आते आते पक्ष तथा विपक्षी दलों के नेताओं के बिच आपसी खीचतान शुरू हो चुकी है और एक दुसरे के दलों पर तंज कसते हुए अपने दल को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए लोगों से अपने-अपने दल को वोट करने की अपील कर रहे है ।भाजपा पक्ष के समय सिंह भाटी, कल्याण चौहान, महेंद्र यादव, नीरज यादव का कहना है कि भाजपा सरकार ने गुरुग्राम में रिकॉर्ड विकास कार्य कराकर जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने का कार्य किया है। जोकि अभी तक किसी भी दल के नेता नही कर सके थे गुरुग्राम को यूनिवर्सिटी, कॉलेज, डेवलपमेंट ऑथोरिटी, सिटी बस सेवा, बड़े बड़े रोड, विभिन्न विकास कार्यो की सौगात देते हुये सरकार होने का फर्ज अदा किया है । जोकि फिर से चुनाव जीत कर और बड़ा कार्य करेगी जिससे लोगों को फिर से भाजपा को वोट देनी चाहिए ।विपक्षी दल के नेता बेगराज यादव, बीरू सरपंच, सुरेन्द्र तंवर, जगमोहन चौहान का कहना है कि भाजपा सरकार ने केवल जुबानी बाण छोड़ कर लोगों को बरगलाने का कार्य किया है । जिन भी कार्य के शिलन्यास किये गये वह केवल शिलन्यास तक सिमट कर रह गये । ऐसे में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलों तथा निर्दलीय उम्मीदवार खुद को जनता का हितेषी बाते हुए अपने अपने लिए वोटों की अपील कर भाजपा को नकारने के लिए इस बार एक मौका मांग रही है ।

 

Comments are closed.