[post-views]

पार्टी से जिम्मेदारी मिली तो हर हाल में लडूंगा विधानसभा चुनाव : प्रो.हंसराज

110

बादशाहपुर 29 सितंबर (अजय): कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो हंसराज यादव ने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह के आशीर्वाद एव पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी मिलती है तो वह हार हाल में चुनाव लड़ेगें जिसके लिए वह जमीनी स्तर पर लोगों से मिलना भी शुरू कर चुके है उन्होंने कहा कि  बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संवाद स्थापित करने का क्रम जारी रखा है। लोगों के बीच पहुंचे हंसराज ने कहा कि भाजपा सरकार के सहयोग से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम में इतना व्यापक विकास कराया है कि जनता समर्पित होकर पूर्ण सहयोग करने की वचनबद्धता दोहरा रही है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी ऐसा इलाका नहीं होगा जहां राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य ना हुए हों। जहां पेयजल और सीवेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों के विकास कार्य कराए हैं।  वहीं फाल्ट के कारण आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती को रोकने के लिए भी उन्होंने क्षेत्र में विद्युत उप केंद्रों का निर्माण कराया है। केंद्र के सहयोग से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुरुग्राम में नई सड़कों का निर्माण, उनका चौड़ीकरण और मरम्मत का काम हुआ है। प्रदेश सरकार के कार्यों से आम जनता के साथ भाजपा सरकार भी संतुष्ट है।

फोटो: प्रो हंशराज यादव

Comments are closed.