[post-views]

400 पार का संकल्प होगा पूरा मोदी तीसरी बार बनेगे प्रधानमंत्री : अजित यादव

2,332

 गुरुग्राम, 22 मई (ब्यूरो) : हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री अजित यादव ने गुरुग्राम से लोकसभा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। अजित यादव ने क्षेत्र के लोगों से निवेदन किया कि 25 जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और अपने आस-पास लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। अजित यादव ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों के सशक्तिकरण के लिए जितना काम किया है, उतना अब तक की किसी सरकार ने नहीं किया। बीजेपी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने किसानों को कर्ज के चंगुल से मुक्ति दिलाने का काम किया है। अजित यादव ने कहा कि हरियाणा में सरकार किसानों की सर्वाधिक 14 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। इसके साथ किसानों को पारदर्शिता के साथ खराब फसलों का मुआवजा भी दिया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि सरकार किसानों का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में भेज रही है। अजित यादव ने कहा कि जिस तरह से भाजपा किसानों के साथ खड़ी है, उसी तरह से दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह भी हमेशा किसानों के सहयोग के लिए खड़े रहे हैं। उनके सहयोग से गुरुग्राम में किसानों को भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा मिल सका है। इसको लेकर किसानों का विश्वास बीजेपी सरकार और राव इंद्रजीत सिंह के प्रति मजबूत है और इसके आधार पर उन्हें गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजय मिलेगी। अजित यादव ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के 400 पार का संकल्प पूरा होगा और पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Comments are closed.