[post-views]

पठान फिल्म के खिलाफ गुरुग्राम में हिन्दू सेना का जोरदार प्रदर्शन

देशभर में हिन्दू सेना सिनेमाघरों में नही चलने देगी पठान फिल्म

3,382

बादशाहपुर, 18 दिसम्बर (अजय) : देश में पठान फिल्म को लेकर अब तक सोशल मीडिया पर बायकोट का ट्रेड चलाया जा रहा था, लेकिन अब सीधे तौर पर हिन्दू सेना पठान फिल्म के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है, और खुलकर पठान फिल्म को नही चलने की चेतावनी जारी करते हुए सेंसर बोर्ड को इस फिल्म पर बेन लगाने की मांग कर रही है। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव का कहना है कि शारुखखान हिन्दू संस्कृति पर हमला करते हुए हमेशा हिन्दू धर्म को अपमानित करता है और कीर्तन की आवाज को बच्चों पर बुरा असर डालने की बातें कहते हुए हिन्दू धर्म का अपमान करता है। सुरजीत ने बताया कि शारुखखान पाकिस्तान की टीम की जीत को अपने पिता की जीत बताता है। शारुखखान रहता भारत में है लेकिन हिन्दूओं और देश विरोधी हरकते करके देश को नुकशान पहुंचाता है, इसलिए देश में हिन्दू सेना पठान फिल्म को नही चलने देगी और इसके खिलाफ आगे भी जोरदार प्रदर्शन होगा। आज गुरुग्राम एन.सी.आर. की सडकों पर हिन्दू सेना ने पठान फिल्म के पोस्टर लगाकर उस पर तलवारों से हमला करते हुए साफ़ कर दिया कि पठान फिल्म का वह पूर्ण रूप से बहिस्कार करते है और इस फिल्म को किसी भी सुरत ने नही चलने दिया जाएगा।

Comments are closed.