[post-views]

पटौदा शहीदी दिवस में विधायक एवं मंत्री भी होंगे शामिल : हरिंद्र दायमा

45

23 सितम्बर को पटौदा में होने वाले शहीदी दिवस समारोह में प्रदेश के मंत्री एवं विधायक तथा सांसद भी शामिल होने जा रहे है। जिससे इस कार्यक्रम की शोभा और बढने वाली है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए गजराज दायमा के पुत्र हरिंद्र दायमा ने कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राव इंदरजीत सिंह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बनवारी लाल मंत्री हरियाणा सरकार, ओमप्रकाश यादव मंत्री हरियाणा सरकार, धर्मबीर सिंह सांसद भिवानी महेंद्रगढ़, रमेश कौशिक सांसद सोनीपत, डी पी वत्स रजयसभा सांसद, लक्ष्मण यादव विधायक कोसली, सीताराम यादव विधायक अटेली शामिल होंगे। बता दें कि यह दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर मनाया जाता है राव तुलाराम का जन्म रेवाड़ी के रामपुरा में 9 दिसंबर 1825 को हुआ था। उस वक्त उनके पिता राव पूर्ण सिंह का रेवाड़ी (अहीरवाल) में राज था। राव तुला राम जब 14 साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था। उसके बाद 14 साल की उम्र में ही उन्होंने राज गद्दी संभाल ली। लेकिन पिता की मौत के बाद अंग्रेज़ों ने उनकी रियासत पर धीरे-धीरे कब्जा कर दिया। इसके बाद राव तुलाराम ने अपनी सेना तैयार की। 1857 के विद्रोह की आग जब मेरठ तक पहुंची तो वो भी इस क्रांती में कूद पड़े। राव तुलाराम और उनके भाई के नेतृत्व में रेवाड़ी की सेना ने अंग्रेज़ी हुक़ूमत की नाक में दम कर दिया और रेवाड़ी व उसके आस-पास के कई इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया। 23 सितंबर 1863 को उन्होंने काबुल में अंतिम सांस ली। राव तुला राम ने भारत को आज़ाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

Comments are closed.