भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक आजाद हिन्द फौज के नेतृत्वकर्ता तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे अमर स्वाधीनता मंत्र के उद्घोषक, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पाटौदा गाँव में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में मोजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता एव चरखी दादरी के प्रभारी कमल यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए आजाद हिंद फौज बनाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सेना में गुरुग्राम जिला के 230 स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन सभी बलिदानियों के परिजनों को आज जगह जगह सम्मिलित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान आज़ाद हिन्द फ़ौज से स्वर्गीय शौनाथ सिंह के पौत्र मनोज कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिनका शाल भेंटकर सम्मान किया व टीम प्रगति पाटौदा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
Comments are closed.