[post-views]

पटोदा शहीदों को नमन करने हजारों की संख्या में पहुंचेगे युवा : गजराज दायमा

67

पटोदा में होने जा रहा शहीदी दिवस समारोह में शहीदों को नमन करने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्र के युवा पहुंचेगें। उक्त जानकारी राव इंद्रजीत समर्थक गजराज दायमा कादरपुर ने देते हुए कहा कि हमेशा 23 सितम्बर को होने वाला शहीदी दिवस समारोह लोगों के लिए बड़ा महत्व वाला होता है। समारोह के लिए लोगों में काफी उत्साह होता है और लोग इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या के साथ पहुँचते है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लोगों की तरफ से एकाएक बैठकों का दौर जारी है, जहां लोगों को राव इंद्रजीत समर्थकों के द्वारा निमन्त्रण देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ताबड़ तोड़ दौरे किये जा रहे है। शहीदों के सम्मान में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों काफी जोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि यह दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर मनाया जाता है

Comments are closed.