[post-views]

भाजपा नेता अजय यादव के जन्मदिवस पर लगाये 35 पौधे

62

बादशाहपुर, 9 अगस्त (अजय) : भारतीय जनता पार्टी के बादशाहपुर किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय यादव के 35वे जन्मदिन के अवसर पर समस्त किसान मोर्चा की टीम ने ज़िला अध्यक्ष संदीप राघव के नेर्त्तिव में 35 पोधे लगाए। इस मौके पर बोलते हुए संदीप राघव ने कहा कि जन्मदिन और हमारे इसी तरह के अन्य विशेष दिनों के अवसर पर हमे प्रकृति बचाव के लिए पौधे लगाने चाहिए। अजय यादव ने बोलते हुए कहा कि किसान मोर्चा की तरफ से आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर लगाये गये 35 पौधे से उन्हें काफी प्रशांता मिली है। जिसके लिए वह किसान मोर्चा की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते है और उन्होंने कहा कि इन पौधे की देखरेख के लिए भी उचित कदम उठाये जायेगें। इस अवसर पर करमचंद यादव ज़िला महामंत्री, दीपक यादव मंडल महामंत्री, सुरेन्द्र, दीपक राघव, दीपक वक़ील, अरविंद, टोनी, रितिक, अशोक, कालू पहलवान, संजय, अरविंद बाबा, अभिषेक, मनोज, भगवान आदि उपस्थित रहे।

फोटो : पौधारोपण करते हुए अजय यादव एवं किसान मोर्चा की टीम

Comments are closed.