गुडगांव (अजय) 6 जून : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कहा कि गुड़गांव के एक मात्र अरावली क्षेत्र भारत यात्रा केंद्र में बढ़ रही राष्ट्रीय पक्षी मोरों के मौत का मामल एक बड़ा और गम्भीर विषय है जिस पर प्रशासन को जल्द सख्त कार्यवाही करते हुए बड़ी जिम्मेदारी सोपते हुए इस पर संज्ञान लिया जाना चाहिए ताकि मोरों की मौत को रोका जा सके ज्ञात हो कि गांव भोंडसी व आसपास के इलाकों में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत को लेकर डीसी ने पशुपालन व वन्य प्राणी विभागों के अधिकारियों को मोर समेत अन्य पक्षियों को टीके लगाने के निर्देश दिए हैं। हालाकि यह मामला अखबारों में सुर्खिया आने के बाद ऐसा हुआ ऐसे में 2 दिन के दौरान विभिन्न पोल्ट्री फार्म में 24142 पक्षियों को टीके लगाए। इसके अलावा बीमार पाए गए मोरों का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि गांव भोंडसी व आसपास के इलाके में 21 मोर मृत पाए गए थे और 72 मोर बीमार मिले थे। मृत मोरों का पोस्टमॉर्टम चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कराया गया था।
[post-views]
Comments are closed.