[post-views]

परिवार के 11 लोगों के मौत की गहनता से जांच करें दिल्ली पुलिस : नरेश भाटी

52

बादशाहपुर, 2 जुलाई (अजय) : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। जिसको लेकर अब अन्य राज्यों के लोगों ने भी इन हत्याओं के पीछे राज तथा हत्याओं के पीछे की वजह साफ़ करने की मांग की है नरेश भाटी ने मांग करते हुए कहा कि दिल्ली जेसे शहर में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो जाना संदिग्ध है जिसकी गृह मंत्रालय को संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जाच एजेंसी से इसकी जांच कराकर गुन्हेगारों को जेल पहुंचाने का कार्य करना चाहिए

ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस के दावों के अनुसार दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। एक ओर जहां दिल्ली पुलिस ने मृतक परिजनों-रिश्तेदारों के दवाब में रविवार शाम को एफआइआर दर्ज कर ली वहीं, मृतकों के घर से मिले नोट्स अध्यात्म, टोना-टोटका और तंत्र-मंत्र की तरफ कर इशारा कर रहे हैं। वहीं, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच का कहना है कि तंत्र-मंत्र के एंगल की भी जांच होगी। पड़ोसियों के मुताबिक भी यह परिवार काफी धार्मिक विचारों वाला था और रात में कीर्तन करने के बाद ही सोता था। इतना ही नहीं, यह भी पता चला है कि दुकान पर हर दिन बोर्ड पर घर की एक बहू सुविचार लिखती थी। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने ऐसा दावा किया है कि उन्हें घर से कुछ नोट्स मिले हैं जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि उनकी मौत तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई है। यह भी पता चला है कि परिवार के सदस्य मोक्ष की चाहत रखते थे और उनके घरों में इसके लिए अजब गजब अनुष्ठान भी किए जाते थे।

Comments are closed.