[post-views]

क्षेत्र की जनता खुद राव नरबीर बनकर लड़ रही चुनाव : जगजीत यादव

3,539

गुरुग्राम, 25 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह के समर्थन में जगजीत यादव ने मुहिम तेज कर दी है। जगजीत यादव ने विभिन्न गांवों और कस्बों में लोगों से मुलाकात कर राव नरबीर सिंह के विकास कार्यों को साझा किया और उन्हें समर्थन देने की अपील की। राव नरबीर को क्षेत्र में विकास पुरुष के रूप में पहचाना जाता है, और जनता ने भी उनके प्रति अपार समर्थन व्यक्त किया है। जगजीत यादव ने जनसभाओं में कहा राव नरबीर सिंह ने अपने पिछले 2014-19 के कार्यकाल में जो काम किए हैं, उससे क्षेत्र के लोग भलीभांति परिचित हैं। सड़कों का निर्माण, बिजली-पानी की समस्याओं का समाधान और ग्रामीण विकास में उनका योगदान सराहनीय है। हमें विश्वास है कि इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है। ग्रामीणों ने भी जगजीत यादव के साथ अपनी राय साझा की और राव नरबीर को एक सक्षम नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है। एक ग्रामीण ने कहा राव नरबीर ने जो विकास कार्य किए हैं, वह किसी से छिपे नहीं हैं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, और इस बार उनकी जीत पक्की है। जगजीत यादव की इस मुहिम को जनता का व्यापक समर्थन मिला है, और लोगों में राव नरबीर सिंह को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है। जगजीत यादव ने कहा कि राव नरबीर की जीत न केवल भाजपा की होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। जनता की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि राव नरबीर सिंह को इस बार भारी मतों से विजय मिलेगी।

Comments are closed.