[post-views]

लोगों को एकजुट कर पटौदी में निमन्त्रण देने पहुंचे प्रो हंसराज यादव

83

23 सितम्बर शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर लोगों को निमन्त्रण देने आज हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो हंसराज यादव आज पटौदी सहित अन्य जगहों पर पहुंचे। जहां उनका स्थानीय लोगों ने पगड़ी बाँध कर भव्य स्वागत कर उनके बातों को सुना और शहीदी दिवस समारोह में पहुँचने के लिए आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बिमला चौधरी व अन्य गणमान्य लोग भाजपा पदाधिकारी मोजूद रहे। प्रो. हंसराज यादव ने राव तुलाराव की देश के लिए की गई सहादत को याद करते हुए क्षेत्र के लिए दिए बलिदान की बातें की गई और राव तुलाराव को याद कर 23 सितम्बर शहीदी दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने की अपील। स्थानीय लोगों ने प्रो हंसराज को आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पटौदा गाँव में होने वाले शहीदी समारोह में पहुंचेगे और समारोह को यादगार बनाने का कार्य करेगें

Comments are closed.