[post-views]

बादशाहपुर में जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन : मनीष यादव

2,373

गुरुग्राम, 29 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी मनीष यादव ने कहा है कि उन्हें क्षेत्र की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। यादव ने विश्वास जताया कि पार्टी जल्द ही उनके नाम की टिकट की घोषणा करेगी, जिससे वे चुनावी मैदान में उतर सकेंगे। मनीष यादव ने कहा बादशाहपुर की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, वह मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने हमेशा से जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है और चुनाव जीतने के बाद भी यही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों का दौरा कर रहे हैं और वहां के लोग उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा से ही विकास के एजेंडे पर काम करती आई है और वे भी इसी दिशा में काम करेंगे। मनीष यादव ने कहा मेरे लिए राजनीति का मतलब सेवा है। चुनाव जीतने के बाद मैं क्षेत्र के लोगों की सेवादार बनकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाऊंगा। क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना और विकास को गति देना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा पार्टी उन्हें मौका देगी और वह बादशाहपुर से पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। मनीष यादव ने कहा कि वे जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे और चुनाव जीतकर बादशाहपुर को एक विकसित और समृद्ध क्षेत्र बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। मनीष यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी को मजबूत करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

Comments are closed.