[post-views]

प्रदर्शन करने वाले 20 ग्रामीण नामजद, 60 के खिलाफ मामला दर्ज

55

सेक्टर 65 थाना क्षेत्र के अतंर्गत ग्रामीणों एवं आरटीसी भोंडसी के बिच विवाद बढने के बाद गुरूवार को सुबह सीआरपीएफ कैंप के पास आरटीसी भोंडसी पुलिस का रास्ता ग्रामीणों द्वारा बंद कर प्रदर्शन करने के मामले में सेक्टर 65 थाना पुलिस ने एफ.आई.आर. नम्बर 0117 के तहत करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 149, 186, 283, 341 आई.पी.सी. के तहत मजबूत केस बनाने का कार्य किया है। इस मामले में पुलिस ने एफ.आई.आर. में श्यामबीर पुत्र श्रीराम, कृष्ण कुमार पुत्र समयचन्द, पवन पुत्र कालु हलवाई, कर्ण पुत्र तुलसी, महेन्द्र पुत्र ऋषिपाल, बिल्लु पुत्र रामु, रवि पुत्र गोकल, राजबीर पुत्र धर्मपाल, धर्मेन्द्र पुत्र धर्मपाल, रामप्रसाद पुत्र हेतराम, जगमाल पुत्र खेमचन्द, राजेन्द्र पुत्र गोकल, राहुल पुत्र राजसिँह, कृष्ण कुमार पुत्र धर्मपाल, औमप्रकाश पुत्र सरिया, दीपक पुत्र बलराज, डालु पुत्र सरिया, राजु उर्फ घस्सु पुत्र चिरंजी लाल, वीरपाल पुत्र तुलसी व बिल्लु निवासियान गांव कादरपुर व अन्य करीब 50 से 60 लोगों का नाम शामिल है। पुलिस ने इस मामले में करीब 20 लोगों को नामजद किया है। फिलाल अभी किसी की कोई गिरफ्तार नहीं हुई। कादरपुर गांव से नयागांव जाने वाले रास्ते पर आरटीसी द्वारा चारदीवारी करने पर ग्रामीणों ने विरोध किया था। उनका कहना है कि हम लोग ये रास्ता पिछले 70 साल से इस्तेमाल कर रहे है। रास्ता बंद होने से हमें 20 किलोमीटर दूर से घूम कर जाना पड़ेगा। प्रशासन का कहना है कि जिस रास्ते की मांग ग्रामीण कर रहे हैं वो रास्ता आरटीसी भोंडसी पुलिस सेंटर के लिए सरकार ने बहुत पहले अधिग्रहण किया था, जिसकी अब सुरक्षा कारणों के चलते चारदीवारी की जा रही है। इस विषय को लेकर सेक्टर 65 थाना प्रभारी को कई बार फोन किये लेकिन उन्होंने खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नही दिया।

Comments are closed.