PBK News : पेट्रोल कम्पनियों और पम्प संचालकों के बिच बातचीत से मामला नही सुलझता देख अब देश में हर रविवार को पेट्रोल पम्प बंद रखने का फेसला सीआईपीडी की बैठक मेंं लिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों की लगातार अनदेखी से खार खाए कंसॉर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने 10 मई के बाद हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का एलान कर दिया है इतना ही नहीं अगर तेल कंपनियों ने इसके बाद भी सुध नहीं ली तो पेट्रोल पंपों को रात में भी बंद रखा जाएगा. इस फैसले के लागू होने के बाद देश भर में करीब 53 हजार पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को केवल दिन के समय ही पेट्रोल और डीजल मिल सकेगा. इससे तेल की खपत पर असर पड़ेगा और हर माह तेल कंपनियों को होने वाले करोड़ों रुपए का मुनाफा भी प्रभावित होगा.
यह फैसला रविवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई सीआईपीडी की बैठक मेंं लिया गया. नवंबर 2016 में मुंबई और मार्च 2017 में दिल्ली में तीनों तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में समस्याओं का समानाधान ने निकलने पर सीआईपीडी ने कुरुक्षेत्र में बैठक बुलाई थी.
Comments are closed.