[post-views]

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आमजन के हितों से कुठाराघात : महेश घोड़ारोप

149

कांग्रेस नेता महेश घोड़ारोप ने पेट्रो पदार्थों के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि को आम जन से खिलवाड़ बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पहले से ही आम लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऊपर से पेट्रो पदार्थों के दामों में लगातार की जा रही बढ़ोतरी से हालात ओर भी गंभीर बनते जा रहे हैं। महेश घोडारोप ने सोमवार को एक बयान में कहा कि खास बात यह है कि एशिया सहित दुनियाभर के देशों में पिछले सालों पेट्रों पदार्थों के दामों में काफी कमी आई है। इसके विपरित भारत में लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती रही है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए भारी भरकम टेक्स के चलते इनके दामों में कोई कमी नहीं हो रही है। पेट्रो पदार्थों के दामों का असर सामान ढुलाई, सफर, भाड़े, विभिन्न वस्तुओं के उत्पादन, कृषि संबंधी कार्य इत्यादि पर सीधा पड़ता है। इससे आम आदमी के लिए जरूरी हर वस्तु के महंगा होने की संभावना बन जाती है। एक प्रकार से आम आदमी पर पेट्रो पदार्थों के दामों का सीधा आर्थिक बोझ पड़ता है। पेट्रो पदार्थों के दामों को कंपनियों के हवाले कर सरकार ने आमजन के हितों से कुठाराघात किया है। भारत के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर को पार कर गए हैं। इससे सीधे-सीधे मध्यम वर्ग के साथ-साथ सभी वर्गों के लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पेट्रो पदार्थों के दामों को नियंत्रित करने, इनमें कमी लाने के तुरंत ठोस उपाय करने चाहिए।

Comments are closed.