[post-views]

पीजी हत्याकांड : पकड़े गए दो आरोपी पहुंचे भोंडसी जेल

61

PBK NEWS | गुरुग्राम : डीएलएफ फेज तीन स्थित एक पीजी में रह रहे उत्तराखंड मूल के रमेश ¨सह बिष्ट की हत्या के आरोप में पकड़े गए दो आरोपियों सुशील एवं शीशराम को रविवार अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। बाकी आठ आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश काफी तेज कर दी है। घटना के बाद से सभी इलाके से फरार हैं।

उत्तराखंड मूल के रमेश सहित कई छात्र होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए डीएलएफ फेज तीन स्थित एक पीजी (मकान नंबर 28ए) में रह रहे थे। पीजी में बिजली एवं पानी की समस्या आ रही थी। जब छात्रों ने पीजी संचालक सतबीर ¨सह से शिकायत की तो उन्होंने बुधवार रात अपने बेटों एवं कई अन्य युवकों को बुलाकर पिटाई करा दी।

आरोप है कि सतबीर ¨सह ने रमेश को इमारत की चौथी मंजिल की बालकनी से धक्का दे दिया। नीचे गिरने से रमेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। डीएलएफ फेज दो थाना पुलिस ने सतबीर ¨सह सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है।

अब दो ही आरोपी पुलिस की पकड़ में आए हैं। दोनों से पूछताछ करने के बाद रविवार को अदालत में पेश किया गया। जांच अधिकारी का कहना है कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। जल्द ही सभी पकड़ में आएंगे।

Comments are closed.