[post-views]

पिक्सल, पिक्सल 2 फोन्स के लिए गूगल ने अक्टूबर पैच जारी किया

68

सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने एंड्रायड का अक्टूबर सिक्युरिटी पैच जारी करना शुरू कर दिया है, जो पिक्सल स्मार्टफोन में सुधार के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण फास्ट-चार्जिग में हो रही परेशानी का समाधान करेगा, जो कि एंड्रायड 9 पाई ओएस की रिलीज के साथ पिक्सल और पिक्सल एक्सएल फोन्स में शुरू हो गया है।

गूगल की रिपोर्ट में कहा गया, एंड्रायड पाई को दो महीने पहले लांच किया गया था और उसके बाद यह दूसरा अपडेट अक्टूबर सिक्युरिटी पैच के साथ जारी किया जा रहा है। इस अपडेट में गूगल पिक्सल और पिक्सल 2 के बहुत सारे बग को दूर कर दिया जाएगा।

इसके अलावा यह फास्ट चार्जिग और एंड्रायड ऑटो से जुड़े बग्स का भी समाधान करेगा। इस सिक्युरिटी पैच में कुल 23 मुद्दों का समाधान किया जा रहा है।” एंड्रायड पाई एंड्रायड ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) का नौंवा बड़ा अपडडेट है और 16वां संस्करण है।

Comments are closed.