[post-views]

सरकार की योजना सही होती और समय पर हो लागू तो समस्यां नही होती : गोयल

59

गुड़गांव, 19 दिसम्बर (अजय) : हरियाणा प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा योजना सही तरह से यदि लागू की जाए तो समस्याओं का समाधान भी हो सकता है।  प्रदेश सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं तो घोषणा की जाती है, लेकिन वह समय-समय पर लागू नहीं हो पाती।  जिसके चलते प्रदेश के लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।  उक्त विषय में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने बोलते हुए कही।  उन्होंने कहा कि योजनाओं को यदि धरातल पर समय के अनुसार उतारा जाए तो इन योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सकता है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों तथा सही नेतृत्व नहीं होने के चलते इन योजनाओं का लाभ आम जनता नहीं उठा पाती है।

ऐसे में दर्जनों ऐसी योजनाएं हैं जो कि लोगों के बीच पहुंच ही नहीं पाती हैं या फिर यूं कहें कि लोगों को इन योजनाओं के बारे में कोई जानकारी ही नहीं होती है।  वशिष्ठ गोयल ने कहा कि सरकार को अपनी विकासशील योजनाओं को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं तथा कार्यक्रमों के माध्यम इन योजनाओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए, ताकि लोगों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।  वशिष्ठ गोयल ने कहा कि सरकार समय-समय पर लोगों को लाभ देने के लिए अत्यंत लाभकारी योजनाओं को लागू करती है, लेकिन उन योजनाओं को लाभ दिलाने के दौरान कई तरह की प्रशासनिक समस्याएं अवरुद्ध होने से लोगों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं हो पाता है।  ऐसे में सरकार को इन सुविधाओं को देने के लिए नियम कायदों में भी थोड़े बदलाव करने की जरूरत है ताकि लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

Comments are closed.