[post-views]

ग्लोबलवार्मिंग रोकने के लिए रोजाना लगाये पौधे : मुकेश

184

PBK News, 7 july  (ब्यूरो) :  पौधारोपण कार्यक्रम बड़े तेजी के साथ गुडग़ांव में चलाया जा रहा है। गुडग़ांव के आर.डी. सिटी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज गांव खेडक़ी दौला वाल्मीकि चौपाल में पौधा रोपण कार्यकर्म आयोजित किया गया।

वाल्मीकि सभा व समस्त इंद्रा कॉलोनी निवासीयो की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित मुकेश जैलदार व अन्य लोगों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश जैलदार के माध्यम पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न पौधे लगाये गये। वही खेडक़ी दौला तथा इंद्रा कॉलोनी की समस्याओं का दौरा किया।

 इस मौके पर मुकेश जैलदार ने बोलते हुऐ कहा कि ग्लोबलवार्मिंग रोकने के लिए रोजाना हमें पौधे लगाने होगें। समस्त कॉलोनी वासियो ने मुकेश व साथ आये विजय पाल तथा नरेश का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को समय-समय पर इसी तरह उठाते हुए दूर करने का प्रयास करते रहे, ताकि लोगों के भले तथा मूलभूत सुविधाओं को लेकर कार्य होते रहे।

इस मौके पर मुख्य आयोजक दिनेश कुमार सामजिक कार्यकर्ता वाल्मीक सभा संचालक संगरस्क अम्बेडकर सभा मुख्य सलाहकार, रघुनाथ सिंह  प्रधान वाल्मीकि सभा, प्रमोद सिंह महासचिव वाल्मीकि सभा, प्रभु सिंह प्रधान अम्बेडकर सभा, यादराम फौजी, इंद्राज प्रजापत, लेखराज, राजकुमार, ईश्वर सिंह, ससीकान्त, सुनील सूरज सहित विभिन्न स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.