[post-views]

पर्यावरण को बचाने के लिए CD स्कूली छात्रों ने किया पौधा रोपण

71

गुड़गांव, 14 जुलाई (अजय) : गुरूग्राम के फाजिलपुर स्थित सीडी इंटर नेशनल स्कूल के छात्रों ने स्कूल प्रांगण के साथ-साथ आस पास के इलाके में पौधे लगाने की मुहिम शुरू की है। इसी कडी में स्कूली छात्रों ने शनिवार को स्कूल प्रांगण में और उसके आस-पास दो सौ पौधे लगाए। स्कूली छात्रों की माने तो लगातार बढ रहे प्ल्यूशन की वजह से सास लेने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा स्कूल आते समय भी आखों में जलन होने लगती है। इसका सबसे बडा कारण पेडों का न होना माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए छात्रों ने स्कूल प्रबंधन से पौधे लगाने की इच्छा जताई, जिस पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें इजाजत दी और पूरा सहयोग करने की बात कही। स्कूल प्रबंधन ने दो सौ पौधों का इंतजाम किया, जिसे सभी स्कूली छात्रों ने मिल कर स्कूल प्रांगण व आसपास के इलाके में रोप दिया है। इस अवसर पर चंदर्वीर यादव (चेयरमैन,कोआपरेटिव बैंक), ( निगम पार्षद ), राकेश यादव, राव रामपाल ( चेयरमैन , सी.डी. ग्रुप ), राजबाला यादव ( ऐक्स-प्रिंसिपल ),चरण सिंह,हंसराज, राजकुमार व स्कूल के डायरेक्टर यशपाल यादव ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर स्कूल के सभी अध्यापकों एवं बच्चों को पौधा रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया।

फोटो : पर्यावरण बचाने की मुहिम के तहत पौधे लगाते हुए स्कूली छात्र व अन्य

Comments are closed.