[post-views]

पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा दे रहे डुंडाहेड़ा मंडल अध्यक्ष विक्रांत यादव

2,483

बादशाहपुर, 2 अक्टूबर (अजय) : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के डुंडाहेड़ा मंडल अध्यक्ष विक्रांत यादव अपनी टीम के साथ पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा दे रहे है। इस दौरान उनकी युवा मोर्चा मंडल स्तर की पूरी टीम इस अभियान से जुड़कर जगह जगह पौधारोपण कर प्रकृति बचावों का जागरूप संदेश देते हुए अपने घरों में अपने जन्मदिवस एवं विशेष दिवस पर पौधारोपण की अपील कर रहे है। विक्रांत यादव ने कहा कि बढती ग्लोबल वार्मिंग तथा तथा गुरुग्राम के वातावरण को और प्रदूषित होने से बचाने के लिए हमे मिलकर आगे बढ़ना होगा और सरकार के प्राकृति बचावों अभियान से जुड़कर अपने घरों, पार्कों, स्कुल, कॉलेज, अस्पताल, बाजार, सड़क किनारे, आस-पड़ोस में पौधारोपण अभियान चलाते हुए विभिन्न किस्म के पेड़ पौधे लगाने चाहिए। विक्रांत ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम से अन्य लोगों में भी इस कार्य को देख कर पौधे लगाने की भावना उत्पन होती है, इसलिए हमे इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

फोटो : विक्रांत यादव अपनी टीम के साथ पौधारोपण करते हुए।

Comments are closed.