[post-views]

विभिन्न किस्मे के पौधे लगा पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

52

बादशाहपुर, 22 जुलाई (अजय) : पौधारोपण कार्यक्रम तेजी से अब दिल्ली एन.सी.आर. में बढ़ता दिखाई पड़ रहा है जिसके पीछे लोगों की जागरूपता तथा लोगों में पर्यावरण के प्रति बढ़ता प्रेम है आज 60 मीटर सेक्टर रोड तुलिप सोसाइटी के फ़ुटबाल प्रांगण में विभिन्न किस्म के पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया कार्यक्रम आयोजक राकेश नम्बरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा विभिन्न किस्म के करीब 35 पौधे लगाये जिनकी देखभाल का जिम्मा भी वह स्वयं उठाएगें उन्होने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम सुबह 6 बजे से 9 बजे तक चला जिसके दौरान 35 पौधे लगाये गये इस दौरान बच्चों व् बड़ों ने मिलकर इस पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढाते हुए संदेश दिया कि हमे आने वाला समय भविष्य के लिए स्वस्थ वातावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा जिसके लिए उन्होंने अब शुरुआत कर दी है वही आगे भी लोगों को इसके लिए आग्रह कर पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करेगें इस ओके पर यक्षित यादव, देवांश यादव, पवन शर्मा, प्रदीप पंडित, तेजस सहित विभिन्न लोग मोजूद थे

 

Comments are closed.