[post-views]

मानेसर में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 104 ने कराई जांच

5,355

बादशाहपुर, 19 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम में स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न संगठन एवं एन.जी.ओ. कार्य कर रहे है, जिसमे से एक जी.एल.आर.ए. इंडिया एवं डी.बी. शेंकर द्वारा नई दिशा प्रोजेक्ट के अंतर्गत मानेसर में ड्राइवरों एवं उनके सम्बंधित आबादी के लिए एक निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर दवाएं वितरण की गई। स्वास्थ शिविर में अन्य सहयोगी संस्थाओं ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में पहुंचे सभी ड्राईवर को निशुल्क आंखों, कान, शुगर, बी.पी आदि की जांच की गई। इस केम्प में कुल 104 लोग ने पंजीकरण कराया, जिसमे 22 लोगों के टीबी सेम्पल, 54 लोगों की आँखों, कान, शुगर की जांच की गई। स्वास्थ शिविर में आए हुए सभी मरीजों को डॉक्टर नितिन द्वारा निशुल्क परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद निशुल्क दवा एवं संभावित टीबी के मरीजों की बलगम की जांचें निशुल्क कराई गई। जी.एल.आर.ए. इंडिया की तरफ से गौरव शर्मा, योगेश,मनीष, नवीन आदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.