[post-views]

पौधारोपण एवं मोक्ष धाम में प्रवीन यादव ने भेट किये बैंच कुर्सी

65

समाज सेवा के कार्य में अपना अहम योगदान देने वाले भाजपा युवा मोर्चा मानेसर मडल अध्यक्ष प्रवीन यादव ने आज गाँव मानेसर में मोक्ष मुक्ति धाम (श्मशान घाट) माता सती मंदिर में अपने दादा स्व: छज्जुराम व दादी स्व: शांति देवी की याद में समस्त ग्रामवासीयो व परिवार के साथ बैंच कुर्सी भेंट की। वही 2 दिन पहले अपने पुत्र जन्मोत्सव पर गाँव मानेसर के आई.एम.टी. चौक पर सती माता के परागण में बड़, पीपल और नीम के पेड़ की त्रिवेणी लगाकर अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। प्रवीन यादव ने कहा कि पेड़ पौधे लगाकर हम अपने क्षेत्र को प्रदुषण मुक्त बना सकते है, हमे अपने बच्चे के जन्मोत्सव एवं अन्य मौकों पर इस तरह से पौधारोपण का लक्ष्य रखना चाहिए, ताकि आगे चलकर हम बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से बच सके और अपनी आने वाली पीड़ियों को स्वच्छ वातावरण के लिए अभी से नीव रख सके।

Comments are closed.