[post-views]

खेलों हरियाणा यूथ गेम्स में खिलाड़ियों को बड़ा मौका : प्रो.हंसराज

2,096

खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाना और खेलों में अपनी बेहतरीन प्रदर्शनी के लिए खेलों हरियाणा यूथ गेम्स टूर्नामेंट बहुत बड़ा प्लेटफार्म होता है I उक्त बातें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रहे प्रो.हंसराज यादव ने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के बिच कही I उन्होंने कहा कि खेलों हरियाणा यूथ गेम्स खिलाड़ियों के लिए आगे बढने के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म होता है I जहां खिलाड़ियों को पूरी ताकत और ईमानदारी से खेलते हुए अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए I प्रो.हंसराज ने कहा कि खेल के लिए हमरा दिल खिलाड़ी होना चाहिए जिसके लिए कोई उम्र दीवार नही होती I स्वयं केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज भी खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने में पीछे नही रहते I राव इंद्रजीत सिंह ने 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप सीनियर कैटेगरी में ब्रांज (कांस्य) मेडल जीता है। दिल्ली के तुग़लकाबाद शूटिंग रेंज में आयोजित चैंपियनशिप में शॉटगन प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री ने यह मेडल जीता था। हंसराज ने बताया कि 16 दिसंबर से 17 व 18 दिसंबर तक नौ स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हरियाणा यूथ गेम्स के तहत गुरुग्राम में जुडो, तीरंदाजी व फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Comments are closed.