गुरुग्राम, 4 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं अनिल यादव ने कहा कि हरियाणा की बेटियां खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश को पूरी दुनिया में गौरवान्वित कर रही हैं। शेफाली वर्मा के बाद हरियाणा की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। खेलो इंडिया में करनाल की बेटी रिद्धि फोर ने गोल्ड मेडल की तरफ कदम बढ़ा दिया है। रिद्धि बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अग्रसर है। रिद्धि ने बुधवार को हुए पहले ही मुकाबले में फर्स्ट रैंक हासिल कर अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रानी ताल स्टेडियम में तीरंदाज रिद्धि फोर अपने टारगेट बोर्ड और गोल्ड मेडल की तरफ बढ़ रहीं है। उम्मीद है कि रिद्धि गोल्ड लाने वाली है। अनिल यादव ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति पहले से ही काफी बेहतर रही है। यही कारण है कि खेल प्रतिभा में हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश में सबसे आगे हैं। सबसे बड़ी खुशी की बात है कि अब प्रदेश की बेटियां भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवारने के साथ अपने परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं।
Comments are closed.