[post-views]

प्रधानमंत्री ने 17 भाषाओं में 10 लाख से अधिक बार खेली गई दुनिया की सबसे बड़ी क्विज़ में से एक ‘जिज्ञासा’ के विजेताओं को दी बधाई

102

नई दिल्ली,15 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ‘जिज्ञासा’ के विजेताओं को बधाई दी है – जो भारत की प्राचीन सभ्यता के मूल्यों, उसकी संस्कृतियों के विकास, समृद्ध अतीत और लोकाचार के गौरवशाली समागम के बारे में 17 भाषाओं में 10 लाख से अधिक बार खेली गई दुनिया की सबसे बड़ी क्विज़ में से एक है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“जिज्ञासा के सभी विजेताओं को बधाई। यह एक व्यापक प्रयास था जिसका उद्देश्य युवाओं के बीच हमारे इतिहास और संस्कृति के बारे में ज्ञान को बढ़ावा देना था। इस क्विज़ के लिए ऐसी अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुशी हुई।”

 

Comments are closed.