[post-views]

PM मोदी और अमित शाह आज BJP के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, विकास कार्यों पर होगी चर्चा

53

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी आज शाम 4 बजे सभी बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक बीजेपी के नए दफ्तर में होगी. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. बैठक में सभी मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में कृषि, किसानों, महिलाओं और गरीब-ज़रूरतमंदों के लिए खाद्य सुरक्षा से जुड़ी केन्द सरकार की महात्वकांक्षी योजनाओं को लागू करने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पेश करेंगे.

इस बैठक में देश के 10 करोड़ गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को स्वास्थय बीमा योजना पर भी चर्चा संभव है. बैठक को अगले लोकसभा चुनाव से पहले राज्यों में सरकार तंत्र को ज़्यादा कारगर बनाने और सरकारी योजनाओं का फायदा ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने के तौर पर देखा जा रहा है.

इस बैठक पर एनडीटीवी ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री से बातचीत की. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहले भी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी.

आज होने वाली इस बैठक का लक्ष्य आगामी चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को तमाम योजनाओं पर सही से अमल करने का संदेश देना है.

Comments are closed.