[post-views]

पीएम मोदी ने भारत को पूरे विश्व में किया मजबूत : अनिल कन्हेई

2,290

गुरुग्राम, 6 मई (ब्यूरो) : समाजसेवी और बीजेपी नेता अनिल यादव कन्हेई ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उनको भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। अनिल यादव ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को पूरे विश्व में मजबूत करने का काम किया है। पहले भारत की उपेक्षा करने वाले दुनिया के देश आज भारत का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार है। अनिल यादव ने कहा कि जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर और गौरव बीजेपी सरकार में ही प्राप्त हो सका। भारत के दुनिया में मजबूत होने का यह बहुत बड़ा प्रमाण है। अनिल यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में विकास की धारा बहाने का काम किया है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से गुरुग्राम में वर्षों से लंबित बड़ी परियोजनाओं को पूरा कराया है। इसलिए बीजेपी और राव इंद्रजीत सिंह के प्रति जनता का विश्वास पूरी तरह से अटल है और इस आधार पर इस चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह को बहुत बड़ी विजय मिलेगी। अनिल यादव ने क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि आने वाले 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाकर राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.