[post-views]

पीएम मोदी ने देश में शिक्षा, चिकित्सा को बेहतरीन बनाने का कार्य किया : प्रवीन त्यागी

1,553

गुरुग्राम, 9 मई (ब्यूरो) : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रबल समर्थक और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीन त्यागी ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में जनता से संपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। प्रवीन त्यागी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने अपने करीब साढ़े 9 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के समग्र विकास और सुशासन का सपना साकार किया है। प्रवीन त्यागी  ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में हरियाणा के विकास का जो ऐतिहासिक कार्य किया है, वह अब तक की किसी सरकार ने नहीं किया। सरकार ने प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल आदि क्षेत्रों में संसाधनों में व्यापक वृद्धि करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी काफी मजबूत किया। बीजेपी सरकार ने बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालयों को अपडेट करने के साथ नए विद्यालयों का निर्माण कराया। चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। सरकार ने नए अस्पतालों का  निर्माण कराया और पूरे प्रदेश में सड़कों, फ्लाईओवरों के साथ अंडरपासों का जाल बिछाया। प्रवीन त्यागी ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम-मानेसर का जितना विकास अपने कार्यकाल में कराए हैं उतना किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं कराया। प्रवीन त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार, हरियाणा की बीजेपी सरकार और राव इंद्रजीत सिंह के इन्हीं अच्छे कार्यों के आधार पर गुरुग्राम से बीजेपी को भारी मतों से विजय मिलेगी। प्रवीन त्यागी ने गुरुग्राम के नागरिकों से निवेदन किया कि 25 मई को कमल के फूल का बटन दबाकर बीजेपी को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.