[post-views]

पीएम मोदी के 71वें जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर

48

संपूर्ण विश्व में भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी, जिला-गुरुग्राम के द्वारा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक सेवा समर्पण के रूप में मना रही है उसी के निमित आज भारतीय जनता युवा मोर्चा गुरुग्राम के द्वारा तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला, मेयर मधु आजाद, उपस्थित रहीं। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा समर्पण का कार्यक्रम 20 दिन तक चलाया जाएगा क्योंकि 7 अक्टूबर को उनकी कर्मभूमि है इस दिन वे 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इसी बीच 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस को सेवा के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु की कामना की।

  गुरुग्राम जिले में मोर्चों के द्वारा आज सेवा के रूप में मनाए गए कार्यक्रमों में युवा मोर्चा ने जिले में आज 4 रक्तदान शिविर लगाए, महिला मोर्चा ने सभी मंडलों में फल वितरण व पौष्टिक आहार के पैकेट वितरण किए व वैक्सीनेशन कैंप लगाए, किसान मोर्चा ने अपने सभी मंडलों में पौधारोपण किया, अनुसूचित मोर्चा ने पौधारोपण व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की, ओ.बी.सी मोर्चा ने जिले में विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु की कामना की। रक्तदान शिविर में भाग लेने वालों में जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, कमल यादव, भूपेन्द्र, मुकेश शर्मा, हरविन्द कोहली, अतर सिंह संधू, सोनिया यादव, अजीत यादव, जितेन्द्र, रामबीर भाटी, नीरज यादव, अभिषेक गुलाटी, मिनाक्षी रंजन, विजय यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, नीरज यादव, सचिन देवतवाल सहित जिला एवं मोर्चों के सभी पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

फोटो 54: रक्त दान शिविर में मिलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।

Comments are closed.