[post-views]

पीएम मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को किया साकार: उमेश अग्रवाल

38

बादशाहपुर, 23 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से संपर्का स्थापित करने का क्रम जारी रखा है। इस दौरान सभाओं को संबोधित करते हुए विधायक उमेश अग्रवाल भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वयं द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच रखते हुए चुनाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। सोमवार को लोगों के बीच विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने 5 साल के कार्यकाल में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में अनेकों ऐसे विकास कार्य कराए हैं जिनका प्रत्यक्ष लाभ आम जनता को प्राप्त हो रहा है। शहर की अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कराने के साथ बिल्डर एरिया को नगर निगम में शामिल कराकर हमने लाखों लोगों की परेशानियों को दूर किया है। यह काम होने से वषों इंतजार के बाद विकास का रास्ता साफ हो सका। इन कालोनियों के नागरिक लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे थे। इन कालोनियों में करोड़ों की लागत से विकास कार्य कराए जाने के साथ अभी भी काम जारी है। विधायक ने कहा कि हमने शहर में पेयजल, सीवेज सिस्टम को सही करने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य कराने के साथ बिजली सप्लाई व्यवस्था को भी मजबूत किया है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक विकास कार्य हुए हैं। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि विकास के साथ हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को भी साकार करने में सहयोग किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के सहयोग से समय-समय पर अभियान चलाकर सफाई कराने के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से शुरु कर यह अभियान सेक्टर 5, भीमगढ़ खेड़ी, अतुल कटारिया चौक के साथ दर्जनों स्थानों पर चलाया गया। शहर के सार्वजनिक स्थलों पर 130 सार्वजनिक शौचालय बनवाए गए। वहीं सीवेज सिस्टम को सही करने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से काम कराया गया है। विधायक उमेश अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया कि विकास की इस गति को अनवरत जारी रखने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर समर्थन दें।

Comments are closed.