[post-views]

पीएम मोदी के 9 साल, 30 दिन में होंगी दर्जनों रैलियां

72

नई दिल्ली, 26मई। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने जा रहे हैं. 26 मई, 2014 को पहली बार और 30 मई, 2019 को नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. नौ साल पूरे होने के मौके को बीजेपी बड़े अभियान में तब्दील करने जा रही है. बीजेपी और खुद केंद्र सरकार ने इसका मेगा प्लान भी तैयार कर लिया है. पत्रकारों, संपादकों, खेल, सिनेमा जैसे क्षेत्रों से जुड़ी जानी मानी हस्तियों से मिलने के साथ ही बीजेपी नेता लाखों लोगों से मिलेंगे. बीजेपी नेता और सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री देश भर में दर्जनों सभाएं करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी भी विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास वाली जनसभाओं में शामिल होंगे.

तीन दर्जन सभाएं/कार्यक्रम करेंगे पीएम मोदी
सूत्रों के मुताबिक नौ साल पूरे होने के मौके को बीजेपी बड़े आयोजन में तब्दील करना चाहती है. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी भी हो रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी का ये अभियान 30 मई से शुरू हो जायेगा. और पूरे जून चलेगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में लगभग तीन दर्जन जनसभाएं करेंगे. मंत्रालयों और विभागों से कार्यक्रमों को आयोजित कराने का प्लान माँगा गया है. इन कार्यक्रमों में उपलब्धियों के साथ ही आने वाले समय के विकासात्मक कार्यों का ज़िक्र किया जायेगा.

51 जनसभाएं होंगी
पीएम मोदी के साथ ही बीजेपी के सीनियर लीडर्स की 51 जनसभाएं इस पूरे अभियान के दौरान होंगी. सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य मंत्री और बीजेपी नेता होने वाली रैलियों को संबोधित करेंगे. स्थानीय स्तर पर भी हर विधानसभा में कार्यक्रम होंगे. इनमें सांसद और विधायक शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बीजेपी इस अभियान के लिए व्यापक तैयारी कर रही है.

2024 की तैयारी
अगले साल लोकसभा चुनाव हैं. भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आना चाहती है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार नौ साल पूरे होने के मौके को अगले आम चुनाव की तैयारियों की तरह ले रही है. इस पूरे अभियान का मकसद भी यही होगा.

Comments are closed.