[post-views]

प्रधानमंत्री ने फिडे विश्व कप में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए प्रगानंनधा की, की प्रशंसा

56

नई दिल्ली, 25अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिडे विश्व कप में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए शतरंज ग्रैंडमास्टर प्रगानंनधा रमेशबाबू की प्रशंसा की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट (x) किया:
“हमें फिडे विश्व कप में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए प्रगानंनधा पर गर्व है! उन्होंने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और फाइनल में दुर्जेय मैग्नस कार्लसन को कड़ी टक्कर दी। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। उनके आगामी टूर्नामेंटों के लिए उन्‍हें बहुत सारी शुभकामनाएं।”

Comments are closed.