[post-views]

प्रधानमंत्री ने असम के चाय बागानों में स्‍कूलों से जुड़ी नयी पहल का स्‍वागत किया

73

नई दिल्ली,19जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम सरकार की नयी पहल का स्वागत किया है।असम सरकार 19 जून से 25 जून तक, 38 नए माध्यमिक विद्यालय छात्र समुदाय को समर्पित करेगी। 38 स्कूलों में से 19 चाय बागान क्षेत्र में होंगे।

असम के मुख्यमंत्री  हिमंत बिस्वा सरमा के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“सराहनीय पहल। शिक्षा, समृद्ध राष्ट्र का आधार होती है और ये नए माध्यमिक विद्यालय युवाओं को एक मजबूत आधार प्रदान करेंगे। विशेष रूप से चाय बागान क्षेत्रों के लिए प्रतिबद्धता के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई।”

Comments are closed.