[post-views]

Fwd: गुरुग्राम के मसाज पार्लर पर पुलिस की रेड, मसाज की आड़ में चल रहा था देहव्यपार

88
PBK NEWS | गुड़गाव-: गुड़गाव पुलिस ने की सहारा मॉल के अलाइव स्पा ओर सोहन रोड पर रेड
सहारा मॉल ओर सोहना रोड के स्पा में चल रहा था स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा
गुड़गाव पुलिस ने दोनों मामलों में दर्जन भर लोगो को स्पा सेंटर से किया गिरफ्तार
जिनमे गोल्डन स्पा के ऑनर मिया बीवी को सोहना रोड के ओमैक्स मॉल में तो सहारा मॉल में मैनेजर सहित ग्राहकों ओर देह व्यापार में लिप्त लड़कियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने धारा 3,4,5,7,8 Immoral Trafficking Act, 1956 के तहत थाना डी॰एल॰एफ़॰ सेक्टर-29 में किया मामला दर्ज ,की मामले की जांच शुरू
साइबर सिटी के पॉश इलाको से दो अलग अलग मामलों में गुड़गाव पुलिस ने रेड कर स्पा की आड़ में देह व्यापार चला रहे करीब दर्जन भर लोगो को गिरफ्तार कर स्पा की आड़ में काले कारोबार को अंजाम दे रहे बड़े मामले का खुलासा किया है।
दरअसल पहली रेड गुड़गाव पुलिस ने मिलेनियम सिटी के एमजीरोड के साहारा मॉल की दूसरी मंजिल ओर चल रहे अलाइवा स्पा पर जैसे ही रेड की तो कई युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालात में पाया गया ।पुलिस ने मौके से देह व्यापार में लिप्त मैनेजर ओर तकरीबन 5 लड़कियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।वही दूसरे मामले में सेक्टर 50 थाना एसएचओ सुरेंद्र सिंह को सोहना रोड के ओमैक्स मॉल में चल रहे गोल्डन स्पा में मुखबिर की खबर पर रेड की जिसमे तकरीबन 7 लोगो जिसमे मिया बीवी को की बीते काफी समय से स्पा की आड़ में देह व्यापार की गोरख धंधा चलाये हुए थे।गुड़गाव पुलिस ने सोहना रोड से भी 7 लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बाइट-:रविंदर कुमार(पीआरओ,गुड़गाव पुलिस)
वही एक के बाद एक स्पा में स्पा की आड़ में चलते इन देह व्यापार के अड्डो को गुड़गाव पुलिस समय समय पर खुलासा करती रही है लेकिन इसके बावजूद गुड़गाव के पॉश इलाको में सपा की आड़ में देह व्यापार थमने का नाम नही ले रहा है।

Comments are closed.