[post-views]

नीति व विचारों से प्रभावित होकर युवा हो रहे हिन्दू सेना में शामिल : सुरजीत

67

बादशाहपुर, 25 मई (अजय) : राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दू अधिकारों की बात करने वाला समाजिक संगठन हिन्दू सेना का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। हिन्दू सेना द्वारा लगातार हिन्दू अधिकारों की बातें कोर्ट एवं सार्वजनिक स्थानों पर अपने विरोध एवं अन्य माध्यमों से उठाने के चलते अक्सर मीडिया में छाए रहते है। जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है, जिसके तहत गुरुग्राम में बड़ी संख्या में लोग अब हिन्दू सेना से जुड़कर संगठन को और मजबूत करने का कार्य कर रहे है। गुरुग्राम में आज भी बड़े स्तर पर दर्जनों युवाओं ने हिन्दू सेना में शामिल होकर हिन्दू अधिकारों की बात कही। वह हिन्दू सेना द्वारा हिन्दू सेना में शामिल युवाओं को तलवार वितरित की गई। हिन्दू सेना द्वारा अक्सर मुख्य दिनों तथा हिन्दू त्यौहारो पर इस तरह के शस्त्र वितरण के कार्य किये जाते रहते है, जहां भारी संख्या में युवा हिन्दू सेना में शामिल होकर हिन्दू अधिकार की दहाड़ लगाते है। आज के सदस्यता कार्यक्रम में सभी युवाओं ने हिन्दू सेना में शामिल होकर भारत माता की जय और हिन्दू सेना जिंदाबाद के नारे लगाये। इस दौरान हिन्दू सेना के विभिन्न हलकों के प्रधान मोजूद रहे।

वर्जन :

हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि हिन्दू सेना हमेशा हिन्दू अधिकारों की बात करती है, जिसके लिए सविंधान अधिकार देता है, अपने अधिकार मांगना कुछ गतल नही है, बल्कि कुछ लोग सविंधान की आड़ में हमेशा देश को तोड़ने की बात करते है, जिसका हिन्दू सेना विरोध करती है। आज हिन्दू सेना की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर ही बड़ी संख्या में युवा हिन्दू सेना से जुड़ रहे है, जिनका वह हिन्दू सेना में स्वागत करते है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को हिन्दू सेना से जोड़ा जा रहा है और उन्हें शस्त्र वितरित किये जा रहे है। आज भारी संख्या में युवा हिन्दू में शामिल हुए, जिनका वह स्वागत करते है।

सुरजीत यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिन्दू सेना

Comments are closed.