[post-views]

राजनितिक व कॉर्पोरेट विज्ञापनों पर चला नगर-निगम का पंजा

4,409

गुरुग्राम, 6 दिसम्बर (ब्यूरो) : गुरुग्राम में अवैध विज्ञापनों पर कार्यवाही करते हुए नगर-निगम की टीम काफी चुस्त नजर आ रही है, जिसको लेकर नगर निगम के अधिकारीयों की लगातार ड्राइव चल रही है। सयुंक्त आयुक्त अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुग्राम में जगह जगह से अवैध विज्ञापन हटाने का अभियान लगातार जारी है। जिसको लेकर आज निगम की टीम ने जोन 4 और तीन में बड़ी ड्राइव चलते हुए करीब 250 बोर्ड हटाये गये। जिसमे राजनितिक दलों के नेताओं सहित कॉर्पोरेट विज्ञापन शामिल है। अवैध विज्ञापन हटाने के साथ साथ निगम की तरफ से उक्त लोगों से जुर्माना राशि वसूली के लिए भी कार्यवाही साथ साथ की जा रही है। वही जिन्हें पहले नोटिस दिए गये और जुर्माना राशि भुगतान नही की गई उनके खिलाफ अगली कार्यवाही अमल में लाते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कराने के आदेश दिए गये है। जानकारी के अनुसार सोमवार को 8 एफ.आई.आर. कराई गई तो वही मंगलवार को 14 एफ.आई.आर. कराने के निर्देश दिए गये है। निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना अवैध विज्ञापन लगाने वालों में करीब 10-12 एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश दिए जा रहे है। निगम प्रशासन की तरफ से अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को निगम के दस्ते ने रेलवे रोड, मेफील्ड गार्डन, सेक्टर 34 से लेकर हुड्डा सिटी सेंटर तक जोरदार अवैध विज्ञापन हटाने का अभियान चलाया और शहर को साफ़ करने की दिशा में काम किया।

अधिकारी वर्जन :

शहर में अवैध विज्ञापन किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किये जायेगें। शहर को सुंदर बनाने के लिए आम और ख़ास सभी को समझने की जरूरत है। विज्ञापन लगाने के लिए पहले निगम से अनुमति ले और विज्ञापन लगाये। प्रशासनिक निर्देशों की पालना नही करने वालों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही भी की जा रही है और आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

अखिलेश यादव, सयुंक्त आयुक्त नगर निगम

Comments are closed.