[post-views]

GST पर सियासत तेज, सरकार के तर्कों पर आक्रामक हुआ विपक्ष

146

PBK NEWS | नई दिल्ली । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। सत्‍ता पक्ष जहां आम जनता को बेहतर सुविधाओं के लाभ का भरोसा दिला रहा है, वहीं विपक्ष ने इसे सरकार का गलत फैसला करार दिया है। विपक्ष का दावा है कि इससे व्यापारियों की परेशानी बढऩे के साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ेगी। बता दें कि जीएसटी लागू करने को लेकर संसद के केंद्रीय कक्ष में मध्यरात्रि में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

व्यवस्था को एक नई दिशा देगा : भाजपा

जीएसटी को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा उत्साहित है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जीएसटी देश की कर व्यवस्था को एक नई दिशा देगा। इससे आम जनता को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों व आम नागरिकों को जीएसटी से संबंधित समस्याएं एवं भ्रांतियां दूर की जाएगी। इसके लिए दिल्ली भाजपा के व्यापार एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रकोष्ठ से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता जागरूकता कैंप आयोजित करेंगे। छह जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित जीएसटी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

व्यापारियों में डर का माहौल-सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जीएसटी को लेकर व्यापारियों में डर का माहौल है। लोग चिंतित हैं। जीएसटी को लेकर अगर उनकी चिंता का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो इस नई कर व्यवस्था से भारी अफरा-तफरी मचना तय है। शुक्रवार को जीएसटी को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि जीएसटी का विचार काफी अच्छा है।

28 फीसद कर से आम लोगों पर बड़ा बोझ पड़ेगा। अगर कर की दर कम होती, लोग खुशी-खुशी कर का भुगतान करते और कालाबाजारी में कमी आती, तभी जीएसटी के क्रियान्वयन का समारोह मनाने का मतलब होता। लेकिन, बिना उचित तैयारियों के जीएसटी को लागू करने की जल्दबाजी केंद्र की मंशा पर सवाल खड़े करती है।

उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि विशेष जीएसटी सॉफ्टवेयर का परीक्षण किया गया है। मगर यह फुलप्रूफ नहीं निकला है, लेकिन सरकार उसे शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं यह समझ नहीं पाया कि इतनी जल्दबाजी की जरूरत क्या थी। जीएसटी एक बढिय़ा विचार है, लेकिन इसका क्रियान्वयन नहीं।

विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि कांग्रेस जीएसटी के वर्तमान स्वरुप को जल्दबाजी में लागू करने के खिलाफ है और वह व्यापारियों के विरोध का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करने के कारण दिल्ली का व्यापारी वर्ग परेशान है।

सरकार ने व्यापारियों की शिकायतों को दूर करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की र्है। इसे लागू करने में कोई भी जमीनी कार्य नही किया गया है।  नोटबंदी की तरह इसे भी बिना तैयारी के लागू किया जा रहा है।  इसलिए कांग्रेस जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी।

Comments are closed.