[post-views]

राजनितिक दलों द्वारा मुफ्त उपहार के वादे पर सुप्रीम कोर्ट में फिर होगी सुनवाई

264

बादशाहपुर, 2 मार्च (अजय) : हिंदू सेना के नेता सुजीत यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी को पक्षकार बनाते हुए इन पार्टियों को अयोग्य घोषित करने तथा मुफ्त उपहार का वायदा करने वाली राजनितिक दलों को चुनौती दी गई थी। जिसकी सुनवाई गुरूवार को आज होगी। हिन्दू सेना के नेता सुरजीत यादव ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जानकारी देते हुए बताया कि इन पार्टियों पर मुफ्त बिजली, लैपटॉप, स्मॉर्ट फोन, समाजवादी पेंशन योजना, पंजाब में महिलाओं को एक हजार रूपए प्रति माह भत्ते के वायदे का हवाला दिया गया है। याचिकाकर्ता की दलील है कि इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अनैतिक प्रथा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। याचिका में कहा गया है कि इस पर रोक लगाते हुए कोर्ट समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के यूपी में और आम आदमी पार्टी के पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करें। क्योंकि सभी पार्टियों ने मतदाताओं से ऐसे वादे किए हैं। इस याचिका पर गुरुवार को आज याचिका पर सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस एएस बोपन्ना और हेमा कोहली की पीठ ने मामले को आज तक के लिए स्थगित कर दिया था। वही अधिवक्ता ने इस मामले की जल्द सुनवाई की मांग की है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 25 जनवरी को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था। नोटिस में चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया था।

Comments are closed.