[post-views]

राजनितिक पंडितों का दावा ऐतिहासिक होगी सोहना विकास रैली

60

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की सोहना में होने वाली विकास रैली 23 अक्टूबर को ऐतिहासिक शाबित होने वाली है। उक्त दावा सोहना क्षेत्र के राजनितिक पंडितों ने करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद से सोहना क्षेत्र में संजय सिंह ने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जनता के लिए विभिन्न कार्य किये है। क्षेत्र में इस बार पहला ऐसा विधायक बना है जोकि सुबह 5 बजे से क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए लोगों से उनके गली मोहल्ले में समस्याओं को सुनने पहुँच जाते है और मौके पर उनका निवारण करने के लिए अधिकारीयों को निर्देश जारी करते है। विधायक की यही छवि लोगों के दिलों में बन गई है, जिसके लिए लोगों में उनके लिए सम्मान और प्यार दिखाई पड़ रहा है। सोहना क्षेत्र के राजनितिक पंडितों का कहना है कि इस विकास रैली में 50 हजार से भी ज्यादा की भीड़ उमड़ने की आशंका जताई जा रही है। सोहना विधानसभा के हर गाँव से भारी संख्या में लोग इस रैली में पहुंचेगें। मुख्यमंत्री खट्टर 23 तारीख को गांव सरमथला में विकास रैली को संबोधित करेंगे और यहां स्थापित की गई महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास की घोषणा भी की जाएगी। प्रदेश में भाजपा के सात साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री की सोहना विधानसभा क्षेत्र में पहली जनसभा होगी। जानकारी के अनुसार सोहना क्षेत्र के गांव रिठौज, सहजावास, बहल्पा, खेडला, दमदमा, अभयपुर, सिरसका, लोहटकी, बालूदा, खरोदा, दौला, हरचंदपुर, निमोठ, मंडावर, लाला खेड़ली, बादशहापुर टेठर सहित सभी गाँव के लोगों में इस रैली को लेकर भारी जोश व् उत्साह है, जोकि रैली में पहुँचने पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का कार्य करेगें।

Comments are closed.